स्वराज्य शक्ति सेना
स्वराज्य शक्ति सेना राष्ट्रीय पार्टी है स्वराज शक्ति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्षा करुणा धनंजय मुंडे हैं महाराष्ट्र में स्वराज शक्ति सेना के माध्यम से आने वाले समय में सभी चुनाव में हिस्सा लेंगे 2024 लोकसभा के स्वराज शक्ति सेना के बीड लोकसभा के अधिकृत उम्मीदवार खुद करुणा धनंजय मुंडे रहेंगी बीड़ जिले में स्वराज शक्ति सेनाने पिछले 2 साल में आम जनता के लिए बहुत से कार्य किए हैं जिसमें बीड़ जिला गन्ना किसानों का जिला माना जाता है तो गन्ना किसानों के जितने भी समस्याएं हैं वह समस्याएं खुद करुणा मुंडे ने उनके जगह पर जाकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका हल करने की नहीं कोशिश की बल्कि उनको पूरा न्याय दिलाया है यहां तक की दिवाली में पूरे जिले में उसे तोड़ कामगारों को फरियाल वाटर का जो काम किया है वह काम आज तक किसी भी नेता ने आम गन्ना किसानों के लिए नहीं किया है
गन्ना किसानों का जो महामंडल है वह भी भीड़ जैसे जिला के यहां पर स्थानांतरित किया जाए इसके लिए भी मांग की है जिसके कारण गन्ना किसानों को आने जाने की तकलीफ नहीं होगी और उनको सुविधा उपलब्ध होने में सहायता मिलेगी यह तो सिर्फ गन्ना किसानों के लिए काम किया है लेकिन बीड़
जिला में महिलाओं के जितने भी समस्याएं हैं वहां खुद स्वराज शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्षा करुणा मुंडे ने जाकर उनका हाल किया है आज बीड़ जिले में कोई भी समस्याएं खास कर महिलाओं के लिए करुणा मुंडे ने स्वराज ब्रिगेड के नाम पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया